🚭 ब्रिज कोर्स का विभागीय आदेश जारी आप सभी लोग अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कर दे।
साथियों ब्रिज कोर्स आवेदन ऑनलाइन करते समय आप अपना नाम, पिता जी का नाम, माता जी का नाम, DOB , स्कूल का UDISE CODE भरेंगे उसके बाद वह वेरिफाई होगा आपके स्कूल ब्लॉक टीचर 🆔 स्वयं प्रदर्शित होने लगेगी उसके बाद आप अपनी अपॉइंटमेंट डेट डालेंगे।
फिर आपको mail व मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त हो जाएगा।
🚭 अपना मोबाइल नंबर व ईमेल जो आपने मानव संपदा या udise में लिखा हो वही लगाए।
🚫ब्रिज कोर्स आवेदन करते समय Date of Appointment आपके नियुक्त पत्र के ऊपर लिखी हुई Date होगी।
🚫 सारी फीस आप ऑनलाइन पे कर सकते हैं। शुल्क 25070 रुपए ।
फिर आप आवेदन की प्रक्रिया में आगे बढ़ेंगे।
ब्रिज कोर्स आवेदन ऑनलाइन करते समय लगने वाले डाक्यूमेंट्स
1- फोटो
2- हस्ताक्षर
3- बीएड मार्कशीट अथवा डिग्री
4- नियुक्ति पत्र
5- सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म (अपने इंचार्ज या खंड शिक्षा अधिकारी से प्रमाणित करवाने के बाद)
उपरोक्त डाक्यूमेंट्स 2 MB की फाइल में ही अपलोड किए जाएंगे।
🚫 सभी शिक्षक साथी फॉर्म भरने की तैयारी पूर्ण करके फॉर्म भर दे जल्दबाजी से फॉर्म नहीं भरना है जो समझ न आए जरूर पूछे।
ब्रिज कोर्स के संबंध में महत्वपूर्ण लिंक:-)
ब्रिज कोर्स में रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिक👇👇
https://bridge.nios.ac.in/registration/basic-details
ब्रिज कोर्स में लागिन करने के लिए लिंक👇👇
https://bridge.nios.ac.in/auth/login
ब्रिज कोर्स में स्कूल लोगिन करने के लिए लिंक👇👇
https://bridge-admin.nios.ac.in/school-login
कृपया ध्यान दें कि बी.एड. डिग्री धारी शिक्षक साथियों में से सिर्फ उन्हीं साथियों को एनआईओएस से ब्रिज कोर्स करना है जिनकी नियुक्ति 28-06-2018 से 11-08-2023 के बीच हुई हो , अन्य कोई भी इस कोर्स के लिए क्वालीफाइड नहीं है
0 comments:
Post a Comment