Tuesday, 9 December 2025

UP Primary & Junior School परिषदीय/मान्यता प्राप्त विद्यालयों संशोधित समय सारणी अर्धवार्षिक परीक्षा 2025-26 (कक्षा- 1 से 8 तक)

 संशोधित समय सारणी अर्धवार्षिक परीक्षा 2025-26






कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, लखनऊ संशोधित अर्द्धवार्षिक परीक्षा समय-सारिणी 2025-26 (कक्षा- 1 से 8 तक) पत्रांक :बेसिक /अर्द्धवार्षिक परीक्षा / 6858 / 2025-26 दिनांक 27 नवम्बर, 2025

कक्षा10 दिसम्बर 2025 (बुधवार)11 दिसम्बर 2025 (गुरुवार)12 दिसम्बर 2025 (शुक्रवार)13 दिसम्बर 2025 (शनिवार)15 दिसम्बर 2025 (सोमवार)
समयप्रथम पाली: प्रातः 09:30 से 11:30द्वितीय पाली: अपरान्ह 12:30 से 02:30प्रथम पाली: प्रातः 09:30 से 11:30द्वितीय पाली: अपरान्ह 12:30 से 02:30प्रथम पाली: प्रातः 09:30 से 11:30
1मौखिक परीक्षा----
2सभी विषयों की मौखिक परीक्षा-गणित-हिन्दी
3सभी विषयों की मौखिक परीक्षा-गणितसंस्कृत / उर्दूहिन्दी
4सभी विषयों की मौखिक परीक्षा-हिन्दीसंस्कृत / उर्दूसामाजिक विषय
5सभी विषयों की मौखिक परीक्षा-हिन्दीसंस्कृत / उर्दूसामाजिक विषय
6बेसिक क्राफ्ट / सम्ब० कला / कृषि / गृह शिल्पखेल एवं शारीरिक शिक्षा / स्काउटिंगहिन्दीसंस्कृत / उर्दूसामाजिक विषय
7बेसिक क्राफ्ट / सम्ब० कला / कृषि / गृह शिल्पखेल एवं शारीरिक शिक्षा / स्काउटिंगविज्ञानसंस्कृत / उर्दूसामाजिक विषय
8बेसिक क्राफ्ट / सम्ब० कला / कृषि / गृह शिल्पखेल एवं शारीरिक शिक्षा / स्काउटिंगविज्ञानसंस्कृत / उर्दूसामाजिक विषय


प्रेषक, शिक्षा निदेशक (बेसिक), उ०प्र०, लखनऊ।

सेवा में, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त जनपद, उत्तर प्रदेश।

पत्रांकः शि०नि०(बे०)/नियोजन/ 49630-802 /2025-26 दिनांकः 26 नवम्बर, 2025

विषय:- उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में अर्द्धवार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन के सम्बन्ध में।

महोदय, कृपया उपर्युक्त विषयक निदेशालय के पत्रांक-शि०नि०(बे०)/नियोजन/48709-879/2025-26, दिनांक 10-11-2025 एवं शि०नि०(बे०)/नियोजन/49219-390/2025-26, दिनांक 25-11-2025 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कक्षा 1 से 8 तक परिषदीय/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा दिनांक 28-11-2025 से 03-12-2025 तक कराने के निर्देश दिये गये थे।

आप अवगत ही हैं कि वर्तमान में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण का अति संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण कार्य गतिमान है। इस सम्बन्ध में कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के पत्र संख्या-1484/सी०ई०ओ०-4-35/4-2025 दिनांक 25.11.2025 के द्वारा यह अवगत कराया गया है कि कतिपय शिक्षकों द्वारा बूथ लेवल अधिकारी के रूप में भी अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है। निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण का कार्य समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के दृष्टिगत पूर्व निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम को संशोधित किया जा रहा है। अब अर्द्धवार्षिक परीक्षा दिनांक 10-12-2025 से 15-12-2025 तक निम्नवत् समय-सारिणी के अनुसार परीक्षा आयोजित करायी जाये।

कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, लखनऊ संशोधित अर्द्धवार्षिक परीक्षा समय-सारिणी 2025-26 (कक्षा- 1 से 8 तक) पत्रांक :बेसिक /अर्द्धवार्षिक परीक्षा / 6858 / 2025-26 दिनांक 27 नवम्बर, 2025


कक्षा10 दिसम्बर 2025 (बुधवार)11 दिसम्बर 2025 (गुरुवार)12 दिसम्बर 2025 (शुक्रवार)13 दिसम्बर 2025 (शनिवार)15 दिसम्बर 2025 (सोमवार)
समयप्रथम पाली: 09:30-11:30द्वितीय पाली: 12:30-02:30प्रथम पाली: 09:30-11:30द्वितीय पाली: 12:30-02:30प्रथम पाली: 09:30-11:30
1मौखिक परीक्षा----
2सभी विषयों की मौखिक परीक्षा-गणित-हिन्दी
3सभी विषयों की मौखिक परीक्षा-गणितसंस्कृत / उर्दूहिन्दी
4सभी विषयों की मौखिक परीक्षा-हिन्दीसंस्कृत / उर्दूसामाजिक विषय
5सभी विषयों की मौखिक परीक्षा-हिन्दीसंस्कृत / उर्दूसामाजिक विषय
6बेसिक क्राफ्ट / सम्ब० कला / कृषि / गृह शिल्पखेल एवं शारीरिक शिक्षा / स्काउटिंगहिन्दीसंस्कृत / उर्दूसामाजिक विषय
7बेसिक क्राफ्ट / सम्ब० कला / कृषि / गृह शिल्पखेल एवं शारीरिक शिक्षा / स्काउटिंगविज्ञानसंस्कृत / उर्दूसामाजिक विषय
8बेसिक क्राफ्ट / सम्ब० कला / कृषि / गृह शिल्पखेल एवं शारीरिक शिक्षा / स्काउटिंगविज्ञानसंस्कृत / उर्दूसामाजिक विषय

नोट-

  1. कक्षा 1 में केवल मौखिक परीक्षाऐं करायी जानी है। जो उक्त तिथियों के मध्य ही सम्पन्न करायी जाए।

  2. अर्द्धवार्षिक परीक्षा अत्यन्त सतर्कता के साथ सुचिता पूर्वक करायी जाए।

  3. निर्धारित समय सारिणी के अनुसार प्रत्येक विकास खण्ड में परीक्षा सम्पादित कराने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी की होगी।

  4. परीक्षा व्यवस्था से सम्बन्धित शासनादेश दिनांक 26 जून 2015, 02 फरवरी, 2016 एवं समस्त विभागीय निर्देशों में निर्धारित शर्तों / प्रतिबन्धों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

(राजेश कुमार सिंह) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ






Share

& Comment

0 comments:

Post a Comment

 

Copyright © 2015 Portal Result™ is a registered trademark.

Designed by Templateism | Templatelib. Hosted on Blogger Platform.