NEP 2020 से सम्बंधित महत्वपूर्ण 100 प्रश्न एवं उत्तर PDF लिंक उन छात्रों, शिक्षकों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी है, जो नई शिक्षा नीति 2020 को सरल भाषा में समझना चाहते हैं। इस PDF में NEP 2020 के प्रमुख प्रावधान, उद्देश्य, नई स्कूली संरचना (5+3+3+4), उच्च शिक्षा सुधार, बहुभाषी शिक्षा, मूल्यांकन प्रणाली, शिक्षक प्रशिक्षण और डिजिटल शिक्षा जैसे सभी महत्वपूर्ण विषयों को प्रश्न-उत्तर के रूप में शामिल किया गया है। UPSC, SSC, TET, CTET, राज्य स्तरीय परीक्षाओं और इंटरव्यू की तैयारी के लिए यह सामग्री बेहद लाभकारी है। NEP 2020 से जुड़े ये 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आपको त्वरित रिवीजन, बेहतर समझ और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करेंगे |
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 पर आधारित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर नीचे दिए गए हैं:
सामान्य परिचय
1. NEP 2020 क्या है? भारत की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति ।
2. NEP 2020 कब लागू हुई? 29 जुलाई 2020 ।
3. NEP 2020 किसने लागू की? भारत सरकार ने ।
4. NEP 2020 से पहले कौन-सी नीति थी? राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 ।
5. NEP 2020 का मुख्य उद्देश्य क्या है? समग्र, लचीली और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ।
स्कूली शिक्षा का ढाँचा
6. NEP 2020 में स्कूली ढाँचा क्या है?
।
7. का अर्थ क्या है? आधारभूत (Foundational), प्रारंभिक (Preparatory), मध्य (Middle), और माध्यमिक (Secondary) चरण ।
8. आधारभूत चरण की आयु क्या है? 3-8 वर्ष ।
9. प्रारंभिक चरण की आयु क्या है? 8-11 वर्ष ।
10. मध्य चरण की आयु क्या है? 11-14 वर्ष ।
11. माध्यमिक चरण की आयु क्या है? 14-18 वर्ष ।
12. NEP 2020 में प्रारंभिक शिक्षा पर जोर क्यों है? मजबूत नींव के लिए
13. ECCE का पूर्ण रूप क्या है? Early Childhood Care and Education
14. कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में क्या बदलाव है? कम रटंत और अधिक योग्यता आधारित
15. रिपोर्ट कार्ड में क्या बदलाव होगा?
मूल्यांकन
भाषा नीति
16. NEP 2020 में मातृभाषा पर क्या कहा गया है? कक्षा 5 तक मातृभाषा में शिक्षा
17. त्रिभाषा सूत्र लागू है या नहीं? हाँ, लेकिन लचीला
18. क्या कोई भाषा अनिवार्य है? नहीं
19. संस्कृत को क्या स्थान दिया गया है? एक महत्वपूर्ण भारतीय भाषा
20. विदेशी भाषाओं का विकल्प कब से मिलेगा? माध्यमिक स्तर से
उच्च शिक्षा
21. उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात (GER) का लक्ष्य क्या है? 2035 तक 50%
22. मल्टीपल एंट्री-एग्जिट सिस्टम क्या है? पढ़ाई बीच में छोड़ने और पुनः शुरू करने की सुविधा
23. 1 वर्ष बाद पढ़ाई छोड़ने पर क्या मिलेगा? सर्टिफिकेट
24. 2 वर्ष बाद पढ़ाई छोड़ने पर क्या मिलेगा? डिप्लोमा
25. 3 वर्ष बाद क्या मिलेगा? डिग्री
26. 4 वर्ष बाद क्या मिलेगा? डिग्री + रिसर्च
27. ABC का पूर्ण रूप क्या है? Academic Bank of Credits
28. ABC का उद्देश्य क्या है? क्रेडिट सुरक्षित रखना
29. UGC और AICTE जैसे निकायों का क्या होगा? इनके स्थान पर एकल नियामक प्रणाली आएगी
30. नए नियामक का नाम क्या है? HECI (Higher Education Commission of India)
शिक्षक एवं प्रशिक्षण
31. शिक्षकों के लिए न्यूनतम योग्यता क्या होगी? 4 वर्षीय एकीकृत B.Ed
32. शिक्षक प्रशिक्षण पर जोर क्यों दिया जा रहा है? गुणवत्ता सुधार के लिए
33. शिक्षकों का मूल्यांकन कैसे होगा? प्रदर्शन आधारित
34. NCTE की भूमिका क्या है? शिक्षक शिक्षा नियमन
35. मेंटॉरशिप का क्या महत्व है? शिक्षकों का विकास
तकनीक और डिजिटल शिक्षा
36. NEP 2020 में तकनीक का क्या महत्व है? डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देना
37. राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी मंच का नाम क्या है? NETF
38. ऑनलाइन शिक्षा का प्रतिशत कितना हो सकता है? सीमित और पूरक
39. डिजिटल डिवाइड क्या है? तकनीक तक असमान पहुंच
40. डिजिटल डिवाइड कम करने के उपाय क्या हैं? टीवी, रेडियो और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग
व्यावसायिक शिक्षा
41. व्यावसायिक शिक्षा कब से शुरू होगी? कक्षा 6 से
42. इंटर्नशिप कब से शुरू होगी? कक्षा 6 से
43. व्यावसायिक शिक्षा का लक्ष्य क्या है? रोजगार योग्यता ।
44. लोकल स्किल्स पर जोर क्यों है? आत्मनिर्भर भारत के लिए ।
45. स्किल इंडिया से इसका क्या संबंध है? पूरक भूमिका ।
मूल्यांकन और सुधार
46. PARAKH क्या है? राष्ट्रीय मूल्यांकन केंद्र ।
47. PARAKH का उद्देश्य क्या है? मानकीकृत मूल्यांकन ।
48. रटंत शिक्षा क्यों कम की जा रही है? समझ आधारित सीखने के लिए ।
49. कंटेंट रिडक्शन (पाठ्यक्रम कम करने) का उद्देश्य क्या है? बोझ कम करना ।
50. क्रिटिकल थिंकिंग पर जोर क्यों है? 21वीं सदी के कौशल विकसित करने के लिए 。
समावेशी शिक्षा
51. समावेशी शिक्षा क्या है? सभी के लिए शिक्षा ।
52. दिव्यांग छात्रों के लिए क्या प्रावधान हैं? विशेष सहायता ।
53. EWS छात्रों के लिए क्या सुविधा है? छात्रवृत्ति ।
54. लिंग समानता पर क्या कहा गया है? Gender Inclusion Fund की स्थापना ।
55. ग्रामीण शिक्षा पर फोकस क्यों है? असमानता कम करने हेतु ।
अनुसंधान और नवाचार
56. राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (NRF) क्या है? शोध को बढ़ावा देने वाली संस्था ।
57. NRF का उद्देश्य क्या है? उच्च गुणवत्ता अनुसंधान ।
58. रिसर्च संस्कृति क्यों जरूरी है? नवाचार के लिए ।
59. मल्टीडिसिप्लिनरी शिक्षा क्या है? विभिन्न विषयों का संयोजन ।
60. STEAM शिक्षा क्या है? Science, Tech, Engineering, Arts, Math ।
प्रशासन और संरचना
61. विद्यालयों का क्लस्टर क्या है? स्कूल कॉम्प्लेक्स (School Complex) 。
62. स्कूल कॉम्प्लेक्स का लाभ क्या है? संसाधन साझा करना ।
63. स्वायत्त कॉलेज क्या हैं? स्वयं निर्णय लेने वाले कॉलेज ।
64. रैंकिंग का उद्देश्य क्या है? गुणवत्ता सुधार ।
65. NAAC की भूमिका क्या है? उच्च शिक्षा मूल्यांकन ।
अन्य महत्वपूर्ण बिंदु
66. NEP 2020 में खेलों का क्या महत्व है? खेलों को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है ।
67. कला और संस्कृति का स्थान क्या है? इन्हें मुख्यधारा में शामिल किया गया है ।
68. भारतीय ज्ञान परंपरा पर जोर क्यों है? सांस्कृतिक पहचान के लिए ।
69. ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग के प्रति क्या दृष्टिकोण है? इसे बढ़ावा दिया गया है ।
70. होमस्कूलिंग पर क्या दृष्टिकोण है? वैकल्पिक शिक्षा के रूप में स्वीकार्य ।
71. NEP 2020 किस अनुच्छेद से जुड़ी है? अनुच्छेद 21A ।
72. क्या शिक्षा समवर्ती सूची में है? हाँ ।
73. NEP 2020 का दृष्टिकोण दस्तावेज क्या है? Holistic Education ।
74. 21वीं सदी के कौशल कौन से हैं? रचनात्मकता और सहयोग ।
75. फाउंडेशनल लिटरेसी का लक्ष्य वर्ष क्या है? 2025 ।
76. NIPUN भारत मिशन किससे जुड़ा है? बुनियादी साक्षरता से ।
77. NEP 2020 में फ्लेक्सिबिलिटी (लचीलेपन) का अर्थ क्या है? विषय चयन की आज़ादी ।
78. क्रेडिट ट्रांसफर क्या है? पढ़ाई का स्थानांतरण ।
79. क्या विदेशी विश्वविद्यालयों को भारत में अनुमति मिलेगी? हाँ ।
80. क्या भारत को वैश्विक शिक्षा केंद्र बनाने का लक्ष्य है? हाँ ।
81. NEP 2020 का छात्र दृष्टिकोण क्या है? छात्र-केंद्रित (Learner-Centric) ।
82. शिक्षा में नैतिकता का क्या महत्व है? चरित्र निर्माण के लिए ।
83. जीवन कौशल क्या हैं? समस्या समाधान और निर्णय क्षमता ।
84. मल्टीलिंगुअलिज्म (बहुभाषावाद) क्यों जरूरी है? संज्ञानात्मक विकास के लिए ।
85. शिक्षा में लचीलापन क्यों जरूरी है? छात्रों की विविध रुचियों के लिए ।
86. शिक्षा में समान अवसर का लक्ष्य किसके लिए है? सभी के लिए ।
87. NEP 2020 की प्रकृति कैसी है? दीर्घकालिक ।
88. नीति का क्रियान्वयन कौन करेगा? केंद्र व राज्य सरकारें ।
89. NEP 2020 का सबसे बड़ा बदलाव क्या है? संरचनात्मक सुधार ।
90. शिक्षा बजट को कितना बढ़ाने का सुझाव है? GDP का 6% ।
91. क्या NEP 2020 में मूल्य आधारित शिक्षा को महत्व दिया गया है? हाँ, यह बहुत महत्वपूर्ण है ।
92. ड्रॉपआउट कम करने का क्या लक्ष्य है? सार्वभौमिक शिक्षा सुनिश्चित करना ।
93. स्कूल से कॉलेज संक्रमण को कैसा बनाया गया है? सरल बनाया गया है ।
94. आजीवन सीखने (Lifelong Learning) की अवधारणा को क्या मिला है? बढ़ावा ।
95. NEP 2020 का वैश्विक प्रभाव क्या होगा? यह अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है ।
96. शिक्षा में नवाचार क्यों आवश्यक है? भविष्य की तैयारी के लिए ।
97. छात्रों का समग्र विकास क्या है? नीति का मुख्य लक्ष्य ।
98. NEP 2020 के आधारभूत सिद्धांत क्या हैं? पहुँच (Access), समानता (Equity), और गुणवत्ता (Quality) ।
99. NEP 2020 की भाषा कैसी है? सरल और समावेशी ।
100. NEP 2020 का अंतिम लक्ष्य क्या है? भारत को "ज्ञान महाशक्ति" बनाना ।
PDF डाउनलोड लिंक👇
https://docs.google.com/document/d/1BXmpoqBVJ2RBAjFbIRgHaV6MKB4jQF8KmOgRn6H1oSk/
0 comments:
Post a Comment